इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के धार जिले के टांडा थाना प्रभारी को इंदौर लोकायुक्त टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इंदौर लोकायुक्त के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एक आपराधिक प्रकरण में छेडछाड के मामले में उनको व उनके साथियों को आरोपी नहीं बनाने तथा अन्य नाम बढाने के लिए टांडा थाना प्रभारी सुभाष सुलिया ने फरियादी प्रेमसिंह डाबर से 20 हजार रुपए की मांग की थी।जिसमें 12 हजार रुपए वह पहले ले चुके थे। थाना प्रभारी का लालच बढता ही जा रहा था। इस बात की शिकायत प्रेमसिंह डाबर ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की।
आज प्रेमसिंह डाबर सुवह थाना प्रभारी सुभाष सुलिया को जैसे ही 5 हजार रुपए दिए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड लिया। इस कार्यवाही को बहुत होशियारी के साथ अंजाम दिया गया।