ग्वालियर। भिण्ड जिले के ऊमरी थाने के बंदीगृह में हुई एक चोरी के आरोपी की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने घटना के दौरान थाने में उपस्थित पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि पुलिस थाने के बंदीगृह में बाइक चोरी के मामले में बंद रज्जन यादव की मौत पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने थाने के थाना प्रभारी रामबाबू यादव, प्रधान आरक्षक कमलेश कटारे व संतरी रामकुमार पाण्डे को पहले ही निलंबित कर दिया था। अब थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक द्वय नकुल सिंह व दिवाकर सिंह को भी निलंबित कर दिया है। घटना की विभागीय जांच भिण्ड सीएसपी राकेश छारी को सौंपी गई है।
एडीशनल एसपी ने बताया चोरी के आरोपी की मौत को लेकर जहां थाने का पूरा स्टाफ निलंबित किया गया है वहीं मृतक युवक का शव सडक पर रखकर चक्काजाम कर पुलिसबल पर पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। 40-50 अज्ञात लोगों ने कानून व्यवस्था बिगाडने पर बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, रास्ता रोकने व पुलिस कर्मियों को चोटें पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।