3333333दतिया | जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पुलिस लाईन दतिया में सम्पन्न हुआ। जहां पर मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर जिला पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउड, गाईड द्वारा परेड़ में भाग लिया। परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद बली साथ में मौजूद रहे। इस दौरन करलिग शहीदों की विधवाओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही मीसाबंदियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यायिक सेवा के अधिकारीगण, कारगिल शहीदों की विधवायें, मीसबंदियों के अलावा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुन्देला, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीष यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलू चौबे, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना, श्री संतोष कटारे, श्री विपिन गोस्वामी, डा. सलीम कुरैशी, श्री लख्खा टिलवानी, श्री अनिल अवस्थी, श्री टीएन चतुर्वेदी, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्रीमती कुमकुम रावत सहित अन्य गणमान्यजन तथा अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, एसडीएम दतिया श्री वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार दतिया श्री दीपक शुक्ला उपस्थित रहे।
साज सज्जा युक्त आकर्षक परेड ने सभी का मन मोहा। परेड़ में जिला पुलिस बल, 29वीं वाहिनी, जिला होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर तथा स्काउड की टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड के अंत में पुलिस बैंड ने मार्च पास्ट किया। परेड का प्रथम पुरस्कार होमागर्ड, द्धितीय पुरस्कार एसएफ 29वीं वटालियन तथा तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस बल को दिया गया। अशस्त्र बल में पीजी काँलेज ने प्रथम, हायर सेकेण्ड्री स्कूल नम्बर एक उत्कृष्ट ने द्वितीय तथा एमएलबी कन्या विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। झांकियों में सर्वशिक्षा अभियान की झांकी ने प्रथम, जिला पंचायत की झांकी ने द्वतीय और स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीयम् विद्या पीठ प्रथम, लार्ड कृष्णा स्कूल ने द्वितीय और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत झांकियों का प्रदर्शन हुआ। जिन विभागों द्वारा झांकिया लगाई गई थी अक्षय ऊर्जा, पीएनबी, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, आदिम जाति कल्याण, स्कूल शिक्षा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय, जिला पंचायत, पीआईयू, नगर पालिका और जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागें के नाम शामिल है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. रतन सूर्यवंशी एवं व्याख्याता श्री मनोज द्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पत्रकारगण, स्कूली बच्चे, अध्यापकगण तथा अन्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *