भोपाल ! कांगे्रस महासचिव एवं सांसद दिग्विजय सिंह ने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा फर्जीवाड़े संबंधी दस्तावेज एसटीएफ के प्रमुख सुधीर शाही को सौंपे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वे यह दस्तावेज अदालत के समक्ष पेश करेगा।
श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि 2006 के बाद व्यापम द्वारा ली गई विभिन्न परीक्षाओं में अधिकांश में कुछ लोगों ने आर्थिक लाभ प्राप्त कर के प्रमुख अधिकारियों की मिलीभगत से मंत्रियों, भाजपा नेताओं और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग से घोटाले को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षाओं में फर्जीवाड़े की शिकायतें की हैं। इसके दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं।
श्री सिंह ने शाही को पत्र लिखकर कहा है कि वे एक सूची और दस्तावेज भेज रहे हैं। एसटीएफ अगर समान पते, उत्तरप्रदेश के बोर्ड से 10 वीं व 12 वीं कक्षा पास कर मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण पत्र लगाकर परीक्षा देने वाले और फार्म और सीट आवंटन पत्र में अलग-अलग फोटो चस्पा करने वाले स्टूडेंट्स की जांच करे। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया। परिवहन आरक्षक, पटवारी भर्ती और दूसरी भर्ती परीक्षाओं की जांच तक शुरू नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *