नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जाने का सकारात्मक परिणाम नजर आ रहा है। संक्रमण के मामलों में कमी आना जारी है। आज कोरोना के 8506 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि मौतों की ज्यादा संख्या चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे के दौरान 289 मरीजों ने वायरस के कारण दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में 8506 नए मामले मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को 10,489 नए संक्रमित मिले थे। कल की तुलना में आज मिले नए मामलों की संख्या में लगभग दो हजार की कमी आई है। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 71,794 है। वहीं 289 मरीजों की मौत हो गई है।

दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कुल 68,575 टेस्ट हुए हैं। इसमें से 54,042 आरटीपीसीआर जबकि 14,533 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। राजधानी में संक्रमण दर घटकर 12.40 प्रतिशत हो गई है। एक समय यह दर 35 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। वहीं एक दिन में 14,140 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में बेड की स्थिति की बात करें तो इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कुल 23,609 बेड हैं। इसमें से 17,511 बेड पर मरीज भर्ती हैं जबकि 6,098 बेड खाली पड़े हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में 618 बेड खाली हैं। दिल्ली में इस समय 45,099 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। वहीं 24 घंटे के दौरान 12,3571 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *