ग्वालियर। भिण्ड देहात थाना पुलिस ने दिल्ली से भाग कर आए दो नाबालिंग युगल प्रेमियों को पकड लिया हैं।
सीएसपी राकेश छारी ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले के फूप निवासी 17 वर्षीय भानु प्रताप जो दिल्ली में रहकर हलवाई की दुकान पर काम करता था जहां उसकी पहचान एक 15 वर्षीय युवती से हो गई। दोनों में प्रेम-प्रसंग के बाद 26 जनवरी को दोनों दिल्ली से भागकर पहले इटावा आए और तीन दिन वहीं रहे। फिर भिण्ड आ गए। भिण्ड देहात थाना पुलिस ने युवती के परिवारजनों को सूचना दे दी है।