अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक उचित मूल्य की दुकान से केरोसिन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों को अदालत ने जेल भेज दिया। करनपठार पुलिस ने रविवार रात स्थानीय लहरपुर तिराहे पर एक पिकअप से 380 लीटर केरोसिन जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चारों को कल शाम राजेन्द्रग्राम अदालत ने जमानत अर्जी निरस्त कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों ने मझौली उचित मूल्य दुकान से ये केरोसिन गायब किया था। चारों की पहचान मो नजीर (33), मो यासीन (35), नसीब खान (35) और वाहन चालक शमसुद्दीन (43) के रूप में हुई है। चारों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।