पटना में एक शादी समारोह मातम में बदल गया और घोड़ी चढ़कर दुल्हन को लेने आया दूल्हा खुद अर्थी पर लेटकर दुनिया से विदा हो गया. दरअसल दानापुर से सटे शाहपुर में एक शादी में हर्ष फायरिंग ने दूल्हे की ही जान ले ली.

दानापुर से सटे शाहपुर के विजय नगर में सत्येंद्र राय नाम के युवक की शादी का समारोह चल रहा था. दूल्हा गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के घर पहुंचा और जयमाल की रस्म शुरू हुई. जयमाल खत्म होने के बाद लोग दुल्हे के साथ मंच पर तस्वीर खिंचवा रहे थे और उसी दौरान पंडाल में किसी ने खुशी में फायरिंग कर दी. गोली सीधे मंच पर बैठे दूल्हे और उसके भाई को लगी.

दूल्हे और उसके भाई को गोली लगने के बाद वहां चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई. मातम का ये नजारा देखते ही दुल्हन वहीं बेहोश हो गई जबकि लोग आननफानन में दूल्हे को अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया. दूल्हे के भाई की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

मामले की जानकारी मिलते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची. जांच अधिकारी के मुताबिक जयमाल कार्यक्रम के दौरान ही वहां मौजूद बाराती पक्ष के लोगों की तरफ से हर्ष फायरिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक गोली दूल्हे को जबकि दूसरी गोली दूल्हे के भाई को जा लगी. दूल्हे को गोली लगने के बाद तुरंत लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

रिपोर्ट के मुताबिक मृत दूल्हे का नाम सत्येंद्र राय था और हरसामचक से बारात लेकर भूलेटन राय के घर पहुंचा था जहां उनकी बेटी से युवक की शादी होनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *