बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज फिल्म इंडस्ट्री में रोल मॉडल से कम नहीं हैं. और इसमें भी दोराय नहीं है कि करीना और सैफ की जोड़ी जिसे हम सैफीना के नाम से भी जानते हैं वो बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक है. दोनों पॉवर कपल हैं और इस जोड़ी की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है.
करीना कपूर अपने जीवन के 40 साल पूरे कर चुकी हैं और वहीं सैफ अली खान 50 साल के हैं. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं और दोनों का बेटा तैमूर भी सोशल मीडिया सेंसेशन है और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है.

एक समय ऐसा था जब करीना कपूर और शाहिद कपूर के रोमांस के चर्चे हुआ करते थे. मगर अचानक से दोनों का ब्रेकअप हो गया और करीना की जिंदगी में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने एंट्री मारी. करीना के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कैसे जुड़े करीना-सैफ के दिल के तार जो आगे जाकर सैफीना बन गए. दरअसल सैफ और करीना ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया था. यही वो दौर था जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए. करीना का कुछ समय पहले ही शाहिद से ब्रेकअप हुआ था.
तभी से ऐसी खबरें आने लगी थीं कि दोनों कॉफी डेट्स और फैंसी बाइक राइड पर जाने लग गए हैं. इसी के बाद से दोनों के प्यार के चर्चे शुरू हो गए थे.
कपल ने 16 अक्टूबर, 2012 को मुंबई से बांद्रा में एक प्राइवेट सेरेमनी कर शादी कर ली थी. करीना ने इस बात का निर्णय लिया था कि वे अपने नाम के आगे खान लगाएंगी और साथ में हिंदू धर्म को भी फॉलो करती रहेंगी. यही इस जोड़ी की सबसे खूबसूरत बात है.
करीना और सैफ अली खान ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया. इनमें से ओंकारा, टशन, कुर्बान और एजेंट विनोद जैसी फिल्में शामिल हैं. करीना के लिए साल 2020 इसलिए भी खास है क्योंकि वे दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
बता दें कि करीना कपूर खान अपना 40वां जन्मदिन खास अंदाज में मना रही हैं. बीती रात से ही जश्न शुरू हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *