नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1823 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटों में 1823 नए मामलों के साथ देश में कोरो से संक्रमित लोगों की संख्या 33,610 हो गई है। इनमें 24162 एक्टिव मामले हैं।इसके अलावा 67 मौत के साथ अब तक देश में मरने वालों की संख्या 1075 पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि 8,373 लोग अब तक डिस्सार्ज किए जा चुके हैं। इससे पहले स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया किकोरोना वायरस ‘कोविड-19′ संक्रमितों के ठीक होने की दर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और इस समय यह बढ़कर 25.19 प्रतिशत हो गई है जो एक सकारात्मक संकेत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 630 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 8324 पर पहुंच गई है।

पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर बढ़कर 11.3 दिन हो गई है जो कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के केन्द्र सरकार के प्रयासों को दर्शाता है और कोरोना वायरस से मरने वालों का वैश्विक औसत सात प्रतिशत है। यह भारत में मात्र 3.2 प्रतिशत है। गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के दोगुना होने की दर 3.2 दिन थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 14 दिन पहले देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 13.06 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 25.19 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा देश में कोरेाना वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 3.2 प्रतिशत है जिनमें से 65 प्रतिशत पुरुषों और 35 प्रतिशत महिलाओं की मौत हुई है। इनमें से 78 प्रतिशत मौतें सह-रुग्णता यानी को-मोर्बिडिटी की वजह से हुई है, इनमें मरीजों को पहले से ही दिल, गुर्दों, मधुमेह,उच्च रक्त चाप और अस्थमा संबंधी दिक्कतें थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *