भिण्ड। भिण्ड कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में दो आईएएस अफसर परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों ने एक दूसरे को बरमाला पहनाकर रस्म अदा की। इस अवसर पर वरवधू के परिवारीजन मौजूद थे।
मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले 2014 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष वशिष्ट वर्तमान में मध्यप्रदेश कैडर में पदस्थ है। वह भिण्ड जिले के गोहद अनुविभाग में इसी महीने पदस्थ हुए है। उन्होंने आज आन्ध्रप्रदेश के विजयवाडा में पदस्थ आईएएस अधिकारी सलोनी सदाना से शादी की है।
पति-पत्नी दोनों एक साथ रहकर अपना जीवन और कर्तव्यों का पालन कर सके इसलिए अब सलोनी सदाना को मध्यप्रदेश कैडर में लाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *