इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के धार में दो कारों को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दिए जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा सात लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक धार जिले के रणगांव के पास देर रात्रि को एक बडा वाहन दो कारों में टक्कर मारता हुआ भाग गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के चालकों व एक अन्य कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। दोनों कारों के चालको के नाम मनोज व सचिन बताए गए है जबकि कार में सवार दिलीप नामक युवक की भी मौत हुई है।
धर्मपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।