ग्वालियर। भिण्ड जिले की गोहद चौराहा थाना पुलिस ने दौहरे हत्याकाण्ड के 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकडा गया बदमाश फरारी के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में गार्ड की नौकरी कर रहा था और कल अपने घर आया था।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि पकडा गया बदमाश भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम छीमका निवासी शंभूसिंह तोमर है। इसके पिता और चाचा की हत्या वर्ष 2005 में कर दी गई थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए शंभूसिंह तोमर ने 27 मई 2013 को गांव के ही महेश सिंह तोमर की हत्या कर दी थी। इसके बाद से शंभू फरार हो गया था। उसने 15 जुलाई 2014 को महेश सिंह तोमर के पुत्र मनमोहन की गोली मारकर फरारी के दौरान ही हत्या कर दी थी। पिता-पुत्र की हत्या करने के बाद शंभू गुजरात के अहमदाबाद चला गया था जहां गार्ड की नौकरी कर रहा था। शंभू लंबे समय के बाद अपने गांव छीमका आया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। शंभू की गिरफ्तारी पर भिण्ड पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।