मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नकली घी और दूध बनाने बाले दो सगे भाइयों सहित एक फेक्ट्री संचालक को जिला दंडाधिकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल भेजने के आदेश दिये हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो अगस्त को जिले के औद्योगिक क्षेत्र बानमोर में दूध और घी बनाने वाली एक अवैध फेक्ट्री पर छापा मारकर दो सगे भाइयों जरदान सिंह बघेल और दिलीप बघेल को सिंथेटिक दूध और घी बनाते हुये रंगे हाथों पकड़ा था।
अधिकारियों ने कारखाने से भारी मात्रा में डालडा घी, पाम आॅयल और डिटर्जेंट पावडर समेत नकली दूध-घी से भरे बहुत से टिन बरामद किये थे। जुलाई के अंतिम सप्ताह में भी विभाग की टीम ने मुरैना के पास एक अवैध फेक्ट्री पकड़ी थी। इसका संचालन मुरैना के एक व्यवसायी मनीष बंसल के हाथों में था।
विभाग ने मामला जिला दण्डाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया। कल इन दोनों मामलों में सुनवाई के बाद जिला दण्डाधिकारी विनोद शर्मा ने तीनों मिलावटखोरों को रासुका के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिये।