बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पति से तंग आकर एक पत्नी ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर अपने कंपाउंडर पति की हत्या करवा दी। इस केस में पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिमाला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कत्ल का खुलासा किया है।   

पुलिस के मुताबिक, थाना चिचोली पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। मामला 29 जून की दरम्यानी रात पीड़ित महिला संगीता उइके पति संतूलाल उइके (35) निवासी अभिषेक नगर होशंगाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 28 जून की शाम चंडी दरबार से मुंडन कार्यक्रम कर वापस लौटते समय पति संतूलाल घर नहीं पहुंचा था। उसे अंतिम बार 7.30 बजे शाम शारदा पेट्रोल पंप चिचोली में बैतूल की तरफ जाते हुए देखा गया था। चिचोली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

जांच के दौरान संगीता तथा चंडी दरबार से आए उनके परिजनों से पूछताछ की गई। एक कार्यक्रम में आए परिजनों की सीडीआर लेकर पुलिस ने जांच की, पुलिस की एनालिसिस में संदेह में आए सतीश वटके से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी श्रीरान, भारत निलेश, संतराम के साथ मिलकर 28 जून को गांव की कम्मो बाई के कहने पर संतूलाल की चंडी दरबार से लौटते समय रात्रि में ही संतूलाल की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ी मे छिपाना और स्कूटी को दूसरी जगह पटककर आग लगा दी। संदेही संतोष बटके की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। गुमशुदा के भाई गजानन्द उड़के ने संतूलाल उइके के रूप में शव की पहचान की गई।

जांच में पाया गया कि संगीता बाई को मृतक (पति) लंबे समय से शारीरिक एवं मानसिक यातना के चलते रिश्ते की मामी कम्मो बाई को डेढ़ लाख में पति की हत्या करने की सुपारी दी। उसने योजनाबद्ध तरीके से श्रीराम, सतीष, नीलेश, संतराम, भारत सभी ग्राम छाता थाना साईंखेडा द्वारा चंडी दरबार से वापसी समय बैतूल बाजार रोड पर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को झाडियों में फेंककर भाग गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *