ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के अचलेश्वर निवासी मशीनरी के प्रतिष्ठित व्यापारी राकेश जैन (टीटे) की पत्नी श्रीमती नीतू (38 वर्ष) का कैंसर की बीमारी से जूझते आज दुःखद निधन हो गया। नीतू लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी।
नीतू भिण्ड के महावीर चौक निवासी सराफा व्यापारी संजय जैन (टीपू) की छोटी बहिन थी। आज नीतू का शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। नीतू की अंतिम यात्रा में भिण्ड व ग्वालियर के सैकडों लोगों ने शामिल होकर अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि दी। नीतू का असमय निधन पर भिण्ड व ग्वालियर जैन समाज ने दुःख व्यक्त कर मृतक के परिवारजनों को इस संकट की घडी में दुःख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
नीतू अपने पीछे भरापूरा परिवार के साथ अपने 2 पुत्र व एक पुत्री को रोता बिलखता छोड गई है।