नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में कल देर शाम से लगातार जारी बारिश के कारण अलग-अलग गांवों में 37 लोगों के बाढ़ के पानी में फंसने की खबर है। कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव और स्थानीय विधायक ओम प्रकाश सखलेचा समेत जिला प्रशासन का अमला बाढ से घिरे लोगों को बचाने के प्रयास में जुटा हुआ है। इसके पहले कल भी जिले में तीन महिलाएं और तीन पुरूष बाढ में घिर कर एक मकान की छत पर चढ गए थे। सभी को देर शाम राजस्थान सरकार की मदद से हेलीकॉप्टर से बचाया गया था।
कलेक्टर श्रीवास्तव के मुताबिक नीमच-कोटा मार्ग पर सिंगोली क्षेत्र की ब्राम्हनी नदी में बाढ के कारण अमेड़ गांव में चार, खड़ोद में आठ और रतनगढ क्षेत्र में गुंजाली नदी में बाढ के कारण चंदेड़ गांव में लगभग 25 लोगों के फंसे होने की खबर है। सभी को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम ताल के पास कल शाम छह लोग बाढ में फंस गए थे।
सभी लोग ब्राम्हणी नदी के किनारे स्थित खेत पर काम कर रहे थे।इसी दौरान बहुत तेज़ बारिश के चलते सब नदी के पानी से घिर गए।सभी ने खेत पर बने एक मकान की छत पर चढ़ कर स्वयं को बचाने के प्रयास किए।जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर श्रीवास्तव ने समीपस्थ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर से फोन पर चर्चा की और राजस्थान सरकार के माध्यम से तुरन्त हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया गया।हेलीकॉप्टर ने बाढ़ ग्रस्त खेत पर उड़ान भर कर सभी 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *