भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल न्यायालय में पेशी पर जाने वाले लोगों के लिए ये अहम खबर है। न्यायालय परिसर में गंदगी फैलाने वालों और दीवारों पर थूकने वालों को अब जेल भी जाना पड सकता है। ग्रीन भोपाल, क्लीन भोपाल मुहिम के चलते अब न्यायालय को भी स्वच्छता अभियान में शामिल किया गया है।
सीजेएम विनोद पाटीदार ने न्यायालय को स्वच्छ रखने की मुहिम को तेज कर दिया है। सीजेएम ने इसके लिये न्यायालय परिसर में नगर निगम के सहयोग से नीले और हरे डस्टबीन भी लगवाएं हैं। राजधानी में नियमित रूप से 56 न्यायालय काम करते है, इस दौरान यहां पर करीब 5 हजार लोगों को आना जाना रहता है। सीजेएम ने स्वच्छता अभियान के लिये पूरे परिसर में पोस्टर भी लगाये है। पिछले एक सप्ताह में न्यायालय में गंदगी फैलाने वाले और गुटखा थूकने वालों एक दर्जन से अधिक लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई हुई है।
सीजेएम विनोद पाटीदार ने कहा कि अदालत परिसर को गंदा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। जिन लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई यदि वे दुबारा ऐसे करते पाये गये तो उन्हें जेल भेज दिया जायेगा। अदालत परिसर में नीले और हरे डस्टबीन भी रखे जा रहें है। न्यायालय के दो कर्मचारी पूरे समय अदालत परिसर में घूमकर स्वच्छता की निगरानी करेंगे। परिसर का साफ सुधरा रखने पर पूरा ध्यान दिया जायेगा