इस वक्त जिस हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति चल रही है, वो दोनों ही देशों के लिए काफी खराब है. इसके चलते फिल्मी दुनिया के सितारों के बीच भी कहासुनी देखने को मिल रही है. हाल ही में टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम आशी सिंह ने भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया है. दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारत के ऑपरेशन सिंदूर को बुरा भला कहा, जिस पर आशी का रिएक्शन सामने आया है.

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया. इस दौरान PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया गया. इस अटैक के बाद से कई सारे पाकिस्तानी एक्टर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान माहिरा खान ने ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण कहा, इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने भारत पर आरोप लगाया कि नफरत फैलाने जैसे बयानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

माहिरा खान ने भारत के किए गए जवाबी हमले पर लिखा कि आप आधी रात को शहरों पर हमला करते हैं और इसे जीत कहते हैं? आपको शर्म आनी चाहिए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिना सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराया जा रहा है. माहिरा खान की इस बयानबाजी पर आशी सिंह ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा कि एक ऐसे देश से आना जिसने ओसामा को पनाह दी, कैंपों में आतंकवादियों को ट्रेन किया जाता है और 26/11, कारगिल और पुलवामा के बाद खुद को निर्दोष बताया, ये बहुत बड़ी बात है.

इतना ही नहीं आशी ने कहा कि हमें लेक्चर से दूर रखें और अपने देश से कुछ समझदारी भरे सवाल पूछें, जहां आप अपनी बात रख सकते हैं. दोश पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि भारत युद्ध का जश्न नहीं मनाता, हम उकसाए जाने पर जवाब देते हैं, जय हिंद. माहिरा को जवाब देने के बाद से आशी को पाकिस्तानी लोगों ने काफी सारे बुरे भले मैसेज किए, लेकिन उन्होंने इसे भाा काफी अच्छी तरह संभाला. उन्होंने लिखा कि प्यारे पाकिस्तानी फैंस आपका प्यारा मैसेज मिला. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने गूगल करके भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बारे में जानकारी लेने की बात कही है.