नई दिल्ली। पूरी​ दुनिया बाल विवाह के खिलाफ है लेकिन पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक 62 वर्षीय सासंद ने 14 वर्षीय किशोरी से निकाह किया है, जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। निकाह करने वाले इस सांसद का नाम मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी है। वहीं, ममला तूल पकड़ने के बाद पाकिस्तानी की सरकार हरकत में आई और पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि एक एनजीओ ने इस शादी की जानकारी दी है।  

‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के स्कूल ने उसका जन्म प्रमाणपत्र मीडिया के सामने पेश किया। इसमें उसकी जन्म की तारीख 28 अक्तूबर 2006 बताई गई है। इसके बाद एक स्थानीय एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब इसकी जांच की जाएगी। वहीं, पुलिस जब लड़की के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने किसी भी तरह की शादी से इंकार कर दिया है। वहीं पुलिस के डीपीओ ने कहा कि लड़की के पिता ने हमें भरोसा दिया है कि वह कभी भी उस सांसद के पास अपनी बेटी को नहीं भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *