इंदौर। भारतीय रेलवे के जीएम अश्विनी लोहानी गुरुवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इंदौर से खंडवा जाने वाली मीटरगेज लाइन पर पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी के ट्रैक को हैरिटेज रूप में सहेजा जाएगा। इस स्टेशन को भी हैरिटेज का रूप दिया जाएगा।
यहां सभी चीजें पुराने जमाने की होंगी, इसी के साथ ट्रेन के डिब्बों में होटल की ठहरने की जगह बनाई जाएगी। यहां मालवा का खाना भी सर्व किया जाएगा। लोहानी ने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि इसी वर्ष इसे शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे में अब सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।