गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुंभराज थाने में एक नाबालिग की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गयी है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों के निलंबित कर दिया है, वहीं जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुंभराज कस्बे के रहने वाले गोलू (15) नामक एक लडके को तीन दिन पूर्व गांव की ही एक लडकी से छेडछाड के एक मामले में थाने लाया गया था। वहां कल उसकी मौत हो गयी।
नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस कर्मियों द्वारा प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके चलते पुलिस अधीक्षक अभिनाश सिंह ने इस मामले में कुंभराज थाने के दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं जिला कलेक्टर राजेश जैन में मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में माजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं।