भोपाल. भोपाल में पुलिस और एक बदमाश के बीच सुबह एनकाउंटर हुआ है. इसमें बदमाश शेखर लोधी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.रातीबड़ इलाके में यह घटना हुई है. टीआई सुदेश तिवारी ने पुलिस जवान आलोक तिवारी और युवराज सिंह के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया.यह बदमाश छोला इलाके का रहने वाला है. हत्या के मामले में फरार था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए से ज़्यादा का इनाम घोषित कर रखा था.
राजधानी भोपाल में आज पुलिस और वॉन्टेड अपराधी शेखर लोधी के बीच एनकाउंटर हो गया. राजधानी भोपाल में पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में बदमाश शेखर लोधी घायल हो गया.उसके पैर में गोली लगी है. बदमाश को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस और बदमाश के बीच रातीबड़ इलाके में यह मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली थी कि कुख्यात बदमाश शेखर लोधी रातीबड़ इलाके में छुपा हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस की टीम पूरी तैयारी के साथ उसे पकड़ने पहुंच गयी. सूचना सही थी. शेखर लोधी मौके पर पुलिस को दिखाई दिया. लेकिन पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली बदमाश शेखर लोधी के पैर में लगी और वो घायल होकर वहीं गिर पड़ा. पुलिस ने उसके बाद उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए फौरन अस्पताल लेकर रवाना हो गयी.