ग्वालियर। ग्वालियर की डबरा थाना पुलिस ने दो हजार रूपए के जाली नोट चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो हजार रूपए के एक लाख आठ हजार रूपये से अधिक के जाली नोट बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर डॉ0 आशीष एसडीओपी डबरा सुधीर सिंह कुशवाह ने पत्रकारों को बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग दो हजार के जाली नोट बाजार में खपाने के लिये सक्रिय हैं। मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी डबरा मय हमराही फोर्स के थाने से रवाना होकर नगर पालिका डबरा के सामने पहुंचे। सराफा बाजार में मुखबिर द्वारा वताये गये हुलिया के लोगों की तलास की गई, जाली नोट चलाने वाले नहीं मिलने पर पुलिस टीम ठाकुर बाबा रोड़, सिन्धी बजरिया, कमला मार्केट, रेल्वे ऑवर ब्रिज की ओर देखते हुए गीता टॉकीज चौराहा पहुंची। गीता टॉकीज चौराहे के पास मुखविर द्वारा बताये गये हुलिया के दो लोग मोटर सायकिल सहित ओम नमकीन बाली गली में संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछे तो उन्होंने अपने अपने नाम वीरेन्द्र शर्मा पुत्र राधाचरण शर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम भुआ का पुरा थाना अम्बाह जिला मुरैना एवं हरेन्द्र शर्मा पुत्र राधाकृष्ण शर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम कुम्हेरी थाना बागचीनी जिला मुरैना का होना वताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2000/- रुपये के जाली नोट कुल नग 54, 500-500 रुपये के असली नोट 14 नग एवं घरेलू सामान मिला आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि पि_ू बैगों में भरा उक्त घरेलू सामान 2000 रुपये के जाली नोटों से खरीदा है। पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों से बारीकी से पूछताछ कर रही है।
इस गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी डबरा रवीन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक बृजेश भार्गव, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र गुर्जर आरक्षक  रामबरन, आकाश शर्मा तथा शिवकांत पांडे की विशेष सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने गिरोह के सदस्यों को पकडने वाली टीम को पांच हजार का जिसमें से शिवाकांत पांडे को तीन हजार शेष टीम को दो हजार की इनाम देने की घोषणा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *