भोपाल। भोपाल की अपराध शाखा पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पुलिस वाला बनकर एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अपराध शाखा पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कटारा हिल्स बस स्टाप पर एक संदेही के खडे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड लिया।
पकडा गया आरोपी 25 अगस्त को बागसेवनिया क्षेत्र में हुई लूट का आरोपी निकला। उसकी पहचान सचिन पाटिल निवासी बरखेडा के रूप में की गयी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके साथी योगेन्द्र कारपेंटर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गत 25 अगस्त को कार सवार दो बदमाश बागसेवनिया थाना क्षेत्र के लहारपुर पुलिया के पास आये। वहां एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकल खडाकर पेशाब कर रहा था।
तभी दोनों बदमाशों ने अपने आपको पुलिस वाला बताकर उसे धमकाया और उससे मोबाइल फोन तथा जेब में रखा पर्स छीन कर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के माल के साथ अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।