शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस द्वारा पीडित की रिपोर्ट नहीं लिखने से परेशान एक युवक ने थाने में अपने आपको आग लगाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। थाने में मौजूद पुलिस के स्टाफ ने आग लगाने वाले युवक पर कंबल डालकर उसे बुझाया तब तक वह काफी जल चुका था। आग लगाने वाले युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजेश जाटव अपनी पत्नी व 2 बच्चों को शिवपुरी बस स्टेण्ड से मनपुरा गांव जाने के लिए बस में बिठाकर आया, लेकिन वह मनपुरा गांव नहीं पहुंची। अपनी पत्नी व बच्चों की गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाने शिवपुरी के फिजिकल थाने पहुंचा तो वहां के थाना प्रभारी ने बोला मामला शिवपुरी शहर कोतवाली का है वहां रिपोर्ट कराओ। वह शहर कोतवाली गया तो वहां के थाना प्रभारी ने कहा मामला फिजिकल थाने का है वहीं रिपोर्ट लिखाओ।
दोनों थाने के चक्कर लगाने के बाद जब उसकी फरियाद नहीं सुनी गई तो राजेश जाटव ने थाने में ही खुद को आग लगा ली। अब राजेश जाटव अस्पताल में जिंदगी मौत से लड रहा है और शिवपुरी पुलिस सीमा में ही उलझी है।