रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पुल पर पानी होने के बावजूद उसे पार करने की कोशिश कर रही एक एसयूवी के पानी में बहने से दो लोगों के लापता होने की खबर है। हादसे में तीन लोग पानी में बह गए थे, जिनमें से एक तैरकर किनारे लग गया, जबकि दो का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायसेन के मुडियाखेडा निवासी तीन युवक लोकम सिंह ठाकुर, संजय धाकड और पद्म ठाकुर कल देर रात भोपाल से रक्षाबंधन मना कर लौट रहे थे। इसी दौरान रायसेन से लगभग 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 146 रायसेन-विदिशा मार्ग पर कोडी पुल पर बाढ का पानी होने के बावजूद उन्होंने पुल पार करने की कोशिश की।
पानी के तेज बहाव के कारण उनका वाहन इसमें बह गया। हादसे में लोकम सिंह ठाकुर ने तैर कर अपनी जान बचा ली, वहीं संजय और पद्म अब भी लापता हैं। रात में पानी बढ़ने और अँधेरे के कारण रेस्क्यू आॅपरेशन बंद कर दिया गया था। आज सुबह पुलिस प्रशासन की टीम फिर मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों की तलाश में जुटी है।
रायसेन जिले में कई दिन से लगातार जारी बारिश के कारण कोडी पुल पर वर्तमान में लगभग 15 फीट ऊपर पानी बह रहा है। भारी बारिश से जिले भर के कई रास्ते बंद हो गए हैं। भोपाल-रायसेन-सागर मार्ग भी कल से बंद है। वहीं बेगमगंज के पास परसारी नाला उफान पर होने के कारण बेगमगंज का सुल्तानगंज से सड़क सपंर्क कटा हुआ है।