ग्वालियर। पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह की नदियां बचाओ पदयात्रा में शामिल होने आए पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने आज प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर शिवराज सरकार जमकर आड़े हाथों लिया। जानवरों के चावल को राशन में बांटने और अवैध उत्खनन पर भी सरकार को घेरा।
पूर्व राज्य सभा सांसद विवेक तनखा ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर कोरोना संक्रमण बढ़ाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जिस तरह संक्रमण काल में भाजपा ने रैलियां और सम्मेलन किए उससे ग्वालियर में संक्रमण बढ़ा। कम से कम भाजपा को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिवारों का ख्याल रखना चाहिए। सबसे ज्यादा संक्रमित इस दल के लोग हो रहे हैं।
100 करोड़ के चावल घोटाले पर उन्होंने कहा कि जिस चावल को इंसान खा नहीं सकता, उस चावल का वितरण सरकार ने कर दिया। यह सरकार संक्रमण के समय में भी कमाई करना चाहती है।
प्रदेश सरकार के राम पथ गमन पर पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि मैं खुद हिंदू हूं, मैं शंकराचार्य स्वरूपानंद का शिष्य और वकील हूं। इसलिए मैं कहता हूं कि यह वक्त हिंदू-मुस्लिम का नहीं है। मानवता का है।
सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ और उसके भाई की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि रिया के पिता ने तंज कसते ही कहा कि वे लोगइंडिया में रह रहे हैं। कोर्ट और कचहरी को लोगों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।