शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आंगवाडी कार्यकर्ता और सहायिका सहित दो महिलाओं की एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम एरावनी में आगवाड़ी कार्यकर्ता भगवती लोधी (40) और देवाबाई (35) की एक स्व-सहायता समूह के संचालक साहब सिंह ठाकुर ने कल कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। इस हत्या का कारण पैसों के लेनदेन का विवाद होना बताया गया है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों महिलायें पोषण आहार लेकर आंगनवाड़ी केंद्र जा रही थी। तभी बीच रास्ते में भगवती को आरोपी ने रोका इस दौरान उससे पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद को शांत करने बीच में आयी सहायिकी की भी आरोपी ने हत्या कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।