
प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने पर बल देते हुए कहा कि प्रकृति प्रदत्त वनस्पति और औषधियों का जीवन में बड़ा महत्व है। इस बात को भली भांति समझना होगा। आने वाली पीढ़ी को इनके बारे में जागरूक करना होगा। रीवा में विकास कार्यों से हुये बदलाव का उल्लेख करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि नदियों के पुनर्जीवन की दिशा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘नमामि देवि नर्मदे’ की तर्ज पर बिछिया नदी का जिस तरह से कायाकल्प कर अविरल धारा बनाये रखने का कार्य किया गया है, यह प्रशंसनीय है। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नदी को स्वच्छ बनाने में शामिल लोगों को बधाई देते हुये कहा कि अब नदी के रिवर फ्रंट को साबरमती नदी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। इसके लिये योजना बनायी जा रही है। बेहतर रिवर फ्रंट विकसित करने के लिये 25 लाख रूपये जनभागीदारी से, 25 लाख रूपये विधायक निधि से और 20 लाख रूपये सांसद निधि से प्रदत्त किये गये हैं।
महापौर ममता गुप्ता ने प्रत्येक व्यक्ति से तीन पेड़ लगाने के साथ ही कचरे के एकत्रीकरण के लिये घरों में अलग-अलग डिब्बे रखने को कहा। कार्यक्रम में रीवा जनपद अध्यक्ष के पी त्रिपाठी, नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, शिक्षक, विद्यार्थी, विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।