राजगढ़ ! प्रदेश के राजगढ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां खेडी गांव मे एक युवक ने प्रताडऩा से तंग आकर आत्मदाह कर लिया। मौत से पहले युवक ने चार-पाचं पन्नों का सुसाइड नोट बनाकर पहले तो जहर पिया फिर श्मशान घाट पहुंचकर पेट्रोल छिडक़ा और आग लगा ली।
बताया जाता है, कि आत्मदाह करने वाले प्रेमसिंह का गावं के ही सरजन सिंह, बीरम, भारत सिंह, मांगीलाल से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर आए दिन ये चारों मृतक प्रेमसिंह को धमकाते और पैसों की मांग किया करते थे।
श्मशान में हुई इस घटना के बाद से पूरे गांव मे सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि प्रेमसिंह रात में खेत पर जाने का कहकर घर से चले गए थे। लेकिन जब वह सुबह नहीं आया तो घर वालों ने आसपास उसकी खोजबीन शुरू की, गावं के पास श्मशान मे किसी की चिता जलते हुए दिखाई दी जिसके पास प्रेमिंसह सौंधिया का वोटर आई डी व आधार कार्ड व 5 पन्नों मे एक सुसाईड नोट पड़ा मिला था, वहीं जली हुई चिता में से हडडी के साथ-साथ प्रेमसिह के हाथ की अंगूठी व तम्बाकू की डिब्बी मिली है। मृतक के परिजनों ने डायल 100 पर इस घटना की सूचना दी जिसके बाद खिलचीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर श्मशान में जल रही चिता से हड्डियां व सुसाइड नोट आदि जब्त किये हैं। इस मामले में अतिरिक्त एसपी संजय सिंह भी घटना स्थल पर जांच के लिये पहुंचे।
यह लिखा सुसाइड नोट में : सुसाइड नोट थाना प्रभारी खिलचीपुर के नाम लिखा है, उसमे लिखा है मंै प्रेमिंसह पिता करन सिंह सौंधिया निवासी खेडी का निवासी हूं आपसे यह निवेदन करता हूॅ कि मेरी मौत का जवाबदार सरजन सिंह पिता गेंदालाल, भारत सिंह पिता हिन्दु सिंह, बीरम सिंह पिता हिन्दु सिंह, मांगीलाल पिता कालू सिंह है, यह कागज मैंने बिना नशे में लिखा है, जो सत्य है और गावं के किसी भी लोगों को आप बुलाकर मुसीबत में मत डालना क्योकि में रात को कण्डा लकड़ी शमशान में डालकर दवाई पीकर पेट्रोल डालकर आग लगाउंगा। आप लोग इन चारों को ऐसी सजा देना कि ये किसी के साथ ऐसा कभी नहीं करे क्यांकि मेरी जिंदगी इन्होंने तबाह कर दी है। मेरे पास आगे कोई चारा नहीं है।