ग्वालियर | केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि वर्ष 2018 तक देश के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके लिये सरकार द्वारा कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने यह बात मुरार सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा लगातार पाँच वर्षों से सर्वाधिक उत्पादन कर कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगले वर्ष छठवाँ कृषि कर्मण अवार्ड भी मध्यप्रदेश को ही प्राप्त होगा।
इस अवसर पर भिण्ड, दतिया क्षेत्र के सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, नगर निगम के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक नारायण सिंह कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि भारत सरकार देश की व्यवस्थाओं में अमूलचूल परिवर्तन करने के लिये कड़े निर्णय ले रही है। जिनके शीघ्र ही बेहतर परिणाम परिलक्षित होने लगेंगे। उन्होंने कहा कि बड़े बदलाव के लिये कड़े निर्णय लेना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि जो लोग धारा की विपरीत दिशा में बहते हैं, वही इतिहास बनाते हैं। समाज उन्हें याद करता है, इसलिये व्यक्ति अपनी नियत और नीति ठीक रखकर कार्य करता है तो सफलता प्राप्त होती है। श्री तोमर ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों और योजनाओं की तारीफ की और कहा कि प्रदेश में श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक संवेदनशील सरकार कार्यरत है। प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री बिसेन ने कहा कि गत 12 वर्षों में प्रदेश की विकास दर बहुत तेजी से बढ़ी है। मध्यप्रदेश में सन् 2003 में मात्र 24 हजार मैट्रिक टन खाद्यान्न पैदा होता था, जो अब बढ़कर 2 लाख मैट्रिक टन हो गया है, जो देश में सर्वाधिक है। इसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेश गत पाँच वर्षों से राष्ट्रीय कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त कर रहा है। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता के संबंध में लोगों से आग्रह किया कि वर्षा के जल का अधिकाधिक संरक्षण करें, तभी पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि आगामी तीन माह में बालाघाट प्रदेश का पहला जिला होगा, जिसमें बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने नरेन्द्र सिंह तोमर को शॉल, श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *