भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं, हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले सतीश सिकरवार और पारुल साहू को भी उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस मे 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। चंबल संभाग के मुरैना व भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा से अभी कांगे्रस अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। आपसी खींचतान के चलते कांगे्रस हाईकमान भी इन दोनों सीटों पर फैसला नहीं ले पाया है।
उम्मीदवारों की सूची लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित कर सकती है। कमलनाथ ने उम्मीदवारों की सूची के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ चर्चा की थी।
किसे कहां से मिला टिकट
मुरैना जिले के जौरा से पंकज उपाध्याय
सुमावली से अजब सिंह कुशवाह
ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार
शिवपुरी जिले के पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ला
मुंगावली से कन्हैयाराम लोधी
सागर जिले के सुरखी से पारुल साहू
मांधाता से उत्तम राजनारायण सिंह
बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू बाना
सुवासरा से राकेश पाटीदार
वहीं, भाजपा से कांग्रेस में आए 2 पूर्व विधायकों को इनाम मिला है। ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सुरखी से पारुल साहू को टिकट दिया है। 2013 में विधायक बनी पारुल साहू को 2018 में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। पारुल को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं, इसलिए समझौता हुआ था लेकिन उन्हें लोकसभा का भी टिकट नहीं दिया गया था।
दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके करीबी गोविंद सिंह राजपूत भी अब भाजपा में हैं। इसके बाद पारूल साहू कांग्रेस में शामिल हो गईं थी। अब कांग्रेस ने उन्हें सागर जिले की सुरखी विधानसभा से टिकट दिया है। ऐसे में सागर में मुकाबला दिलचस्प हो गया है।