भोपाल। राज्य मंत्रालय में आज हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि कोविड 19 को देखते हुए आर्थिक क्षेत्र की समृद्धि और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक मंत्री मंत्रियों आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में अपने विभाग की भूमिका का निर्धारण करे, विचार विमर्श कर एक प्रारूप बनाए। इस रोड मैप के अनुसार मासिक, त्रैमासिक और छमाही लक्ष्य बनाकर काम किए जा। मंत्री इसकी समीक्षा भी करें। जुलाई से ही हर माह समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की मंशा को पूरा करने के लिए सभी मंत्री जुटकर विभागीय स्तर पर प्रयास कर इसे क्रियान्वित करे। इसके लिए विद्वानों, विशेषज्ञों और प्रमुख संगठनों से भी चर्चा की जा सकती है। उनके सुझाव से विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बनाया जाए।
प्रदेश में उद्यानिकी फसल लगाने वाले किसानों को भी अब तीन साल के लिए फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा। वहीं पच्चीस करोड़ रुपए से अधिक का रेडीमेड गारमेंट यूनिट में निवेश करने पर उस यूनिट को मेगा यूनिट का दर्जा देते हुए अतिरिक्त रियायत, सुविधाएं दी जाएगी। मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में इन पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में उद्यानिकी फसलों का बीमा अब एक साल की जगह तीन साल के लिए करने पर फैसला लिया गया। इसके अलावा प्याज और लहसुन की फसलों को भी बीमा के दायरे में लाया जाएगा।