भोपाल. मध्य प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम होंगी. डीजल और पेट्रोल सस्ता होने का रास्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट की मीटिंग के बाद साफ हो गया. शिवराज कैबिनेट ने डीजल और पेट्रोल पर लगा सेस अब खत्म करने का फैसला किया है. यह जानकारी राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी.
दरअसल, बीते दिनों पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई थी। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि से दूसरे सामाग्रियों के दाम भी बढ़ रहे थे। इससे लोगों का बजट बिगड़ गया था। आज भोपाल में पेट्रोल के भाव 91.43 रुपये प्रति लीटर है। आधी रात के बाद से यह 87.43 प्रति लीटर हो जाएगा। इसी तरह से दूसरे शहरों में भी भाव कम होंगे।
इसके साथ ही भोपाल में डीजल 81.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। डीजल की कीमतों में बीते एक सप्ताह से कोई वृद्धि नहीं हुई थी। सरकार ने सेस में कटौती करते हुए 1.50 रुपये प्रति लीटर डीजल सस्ता किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर उपकर के ऊपर उपकर लगता था, जिसे आज से खत्म कर दिया गया है।