भोपाल ! प्रधानमंत्री जनधन योजना के त्रिंयान्वयन में मध्यप्रदेश देश में अव्वल रहा है बडे राज्यों में मध्यप्रदेश ने सबसे पहले शत प्रतिशत परिवार के पास बेंक खाते उपलब्ध करवाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है फलस्वरूप अब प्रदेश के कुल 01 करोड 53 लाख 86 हजार 853 परिवार में एक भी परिवार ऐसा नहीं है जिसके पास बेंक खाता न हो।
प्रदेश में 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जनधन योजना लागू की गई इसमें प्रधानमंत्री ने शत प्रतिशत बेंक खाते खोलने का लक्ष्य प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2015 निर्धारित की थी। मध्यप्रदेश ने यह लक्ष्य 30 नवम्बर 2014 को ही प्राप्त कर लिया है। प्रदेश में किये गये सव9क्षण के अनुसार ऐसे परिवारों की संख्या 01 करोड 4 लाख 39 हजार 216 थी जिनके पास बेंक खाते थे योजना में चलाये गये अभियान के दौरान 49 लाख 47 हजार 637 परिवार के बेंक खाते खोलकर उन्हें बेंकों से जोडा गया अभियान के दौरान कुल 58 लाख 64 हजार 452 खाते खोले गये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले दिन से ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के त्रिंयान्वयन की व्यक्तिगत रूप से गहन समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने राज्यस्तरीय बेंर्कस समिति की 155वीं बैठक में भी योजना की प्रगति की समीक्षा की और बताया कि योजना का लक्ष्य 31 दिसम्बर 2014 तक अवश्य प्राप्त कर लिया जाये।

योजना में खोले गये कुल 58 लाख 64 हजार 452 बेंक खाते में से 45 लाख 55 हजार 625 खाते ग्रामीण परिवार के और 13 लाख 8 हजार 686 खाते शहरी परिवार के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *