उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में दो युगल प्रेमी में इतना अधिक प्यार परवान चढा कि दोनों ने शादी कर एक नया जीवन शुरु करने का प्लान बना लिया। रात-रात भर मोबाईल फोन पर कॉल करके बात करना व्हॉट्सएप् पर चैटिक करना राजाना की बात हो गई। रोज-रोज की चैटिंग के दौरान ही दोनों में चैटिंग के दौरान विवाद हो गया। युगल प्रेमी में इतना अधिक विवाद हुआ कि दोनों ने चैटिंग के दौरान ही अपने आपने हाथ की नस काट ली। और दोनों ने एक दूसरे को नस काटने वाली फोटो शेयर कर दी। प्रेमी ने नस काटने के दौरान ही कोई जहरीला पदार्थ भी पी लिया था। जबकि प्रेमिका ने अपनी कलाई की नस ही काटी थी। प्रेमी की नस काटने व जहरीला पदार्थ पीने से मौत हो गई।

उज्जैन निवासी अभिषेक रायकवार अपनी हम उम्र लडकी से प्यार करता था। दोनों ने शादी कर अपनी अलग ही दुनिया बनाने का सपना देखा था, लेकिन सपने हर किसी के पूरे नहीं होते। युगल प्रेमी में व्हॉट्सएप् पर चैटिंग के दौरान विवाद हो गया। प्रेमी ने प्रेमिका पर बेवफा होने का आरोप लगा दिया। साथ जीने मरने की कसम खाने वालों ने चैटिंग के दौरान ही साथ मरने का प्लान बना लिया। दोनों ने अपने अपने घर पर अपने अपने हाथ की नस काट ली। और दोनों ने एक-दूसरे को फोटो भी शेयर कर दिए। फिर दोनों को जहर खाना था। प्रेमी युवक ने कलाई की नस काटने के बाद जहर भी खा लिया लेकिन म्रेमिका ने जहर नहीं खाया। जहर खाने से प्रेमी युवक की मौत हो गई। प्रेमिका ने जहर नहीं खाया था इसलिए उसकी जान बच गई।

मरने वाले युवक के माता-पिता व परिजन ने आरोप लगाया है कि लडकी ने ही मेरे बेटे को आत्म हत्या के लिए उकसाया था इसलिए उसने आत्म हत्या कर ली। अभिषेक के माता-पिता ने चैटिंग को पुलिस को देकर लडकी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *