ग्वालियर। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोडने वाली चंबल नदी में कल देर शाम को अपने दो मासूम बच्चों को नदी में फेंकने के बाद पति-पत्नी ने चंबल नदी में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। चंबल नदी में पानी अधिक होने के कारण उनके शवों को भी पता नहीं चला है।
मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम धोबरानी निवासी मनोज 30 वर्ष अपनी पत्नी ज्योति 28 वर्ष, प्रिंस 7 वर्ष, रीतिक 4 वर्ष कल अपनी ससुराल उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर से लेकर भिण्ड होते हुए मुरैना जा रहा था। इटावा में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मनोज अपनी पत्नी बच्चों के साथ भिण्ड आ रहा था कि अचानक वह पत्नी और बच्चों के साथ चंबल नदी के पुल पर उतर गया। मनोज ने पहले अपने दोनों बच्चों को चंबल नदी में फेंका फिर पति-पत्नी दोनों में चंबल नदी में छलांग लगा दी। चंबल नदी में पानी अधिक होने से चारों पानी में बह गए। चंबल नदी में पानी होने से गोताखोरों ने काफी परेशानी के बाद चारों शव को नदी से बाहर निकाला। महिला ज्योति के पिता वीरपाल आज भिण्ड आए और उन्होंने अपने दामाद व पुत्री के आत्म हत्या करने की पुष्टि की है। उनका कहना था मनोज और उसकी बेटी में कोई विवाद नहीं था इटावा में जाने क्या बात हुई कि पूरा परिवार ही खत्म हो गया।