रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बाढ़ के पानी में बहती गाय को बचाने की कोशिश में एक युवक की मौत हो गई। गौहरगंज एसडीएम अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के बम्होरी के पास कल शाम एक युवक राजू अपनी गाय के साथ नदी पार कर रहा था। इसी दौरान नदी में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया और गाय बहने लगी।
युवक ने किसी तरह गाय को किनारे लगाया, लेकिन उसे बचाने के प्रयास में वह स्वयं अपना संतुलन नहीं बना सका और बह गया।हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने उसकी तलाश शुरू की।राजू का कुछ घंटों बाद झाड़ियों में फंसा हुआ शव बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि कलियासोत डेम से पानी छोड़े जाने के कारण जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों में लगातार सूचना दी जा रही है।बचाव एवं राहत अमला पूरी तरह से तैयार है।यदि आवश्यकता पड़ती है तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी।