उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के एक गांव की बेचरल आफ सांईस की छात्रा द्वारा जिला प्रशासन को अपने बाल विवाह रुकवाने की सूचना देने पर उसे राजधानी भोपाल में आगामी 20 नवम्बर को सम्मान किया जायेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम मींड निवासी कुमारी रीना चौहान ने स्वयं के बाल विवाह की सूचना जिला महिला सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी को दी थी।
इस पर विभाग ने तत्काल बाल विवाह रोकथाम दल को घटना स्थल पर भेजा। मौके पर दल के पहुंचने पर रीना बाल कल्याण समिति के सामने उपस्थित हुई। बाद में उसे स्वाधार गृह में प्रवेश करवाया। रीना वर्तमान में देवास रोड के एक महाविद्यालय में बी.एससी. माइक्रोबायलॉजी में प्रथम वर्ष की छात्रा है और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास विक्रम वाटिका में निवासरत है़। स्वयं का बाल विवाह रूकवाने पर महिला सशक्तिकरण प्रभाग द्वारा बाल भवन भोपाल में 20 नवम्बर को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।