रतलाम ! शहर में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 5 बालक बंदी फरार हो गए। फरार हुए बालकों में तीन पर गंभीर अपराध दर्ज हैं। पांचों छत पर लगी ग्रिल को तोडक़र बाल संप्रेक्षण गृह से भाग निकले। इस सूचना से सुरक्षा जवानों में हडक़ंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फरार बालकों की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन देर रात तक किसी भी बालक का सुराग नहीं मिल सका।
रतलाम के जेल और बाल संप्रेक्षण गृहों की सुरक्षा को लेकर भी हाल ही में समीक्षा की गई थी, लेकिन बीती रात तमाम सुरक्षा दावों की पोल खुल गईऔर 5 बाल अपराधी एकसाथ फरार हो गए। पुलिस के अनुसार कमरे की जाली टूटी मिली है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाल अपराधी इसी जाली को तोडक़र फरार हुए होंगे, वहीं दीवार से लगे पेड़ के सहारे नीचे उतरे होंगे। संप्रेक्षण गृह की दीवार करीब 8 फीट ऊंची होने से इस रास्ते भागना मुश्किल है। बालकों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
संप्रेक्षण गृह के सुरक्षाकर्मियों ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पांचों की तलाश की, लेकिन किसी के बारे में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगाा। जिसके बाद संप्रेक्षण गृह की तरफ से महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अविनाश शर्मा, सीएसपी विवेकसिंह और टीआई राजेश चौहान ने बाल संप्रेक्षण गृह पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन पांचों के फरार होने के मामले में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *