जबलपुर। मध्यप्रदेश में जितनी बिजली की मांग हो रही है उसकी शत प्रतिशत सप्लाई भी की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों से आज यहां मिली जानकारी के अनुसार बिजली की मांग कल 10 हजार 816 मेगावाट के शिखर पर पहुंच गई। प्रदेश में पिछले 15 दिनों से बिजली की मांग लगातार 10 हजार मेगावाट से अधिक दर्ज हो रही है।
प्रदेश में जितनी भी बिजली की मांग दर्ज हो रही है उसकी शत प्रतिशत सप्लाई भी की जा रही है। प्रदेश में 10 हजार 816 मेगावाट बिजली की मांग इस वर्ष में अभी तक की सर्वाधिक मांग है। जबकि पिछले वर्ष 25 दिसंबर को बिजली की मांग 10 हजार 841 मेगावाट दर्ज की गई थी।
प्रदेश में कल 21 करोड़ 36 लाख 50 हजार यूनिट बिजली की गुणवत्तापूर्ण सप्लाई की गई।
मध्यप्रदेश प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में कृषि कार्य में सिंचाई के कारण बिजली की मांग पिछले एक पखवाड़े से 15 नवम्बर से 10 हजार मेगावाट के ऊपर तक पहुंच रही है। प्रदेश में वर्तमान में आम नागरिकों को जहां रोशनी के लिए 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है वहीं किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे सतत बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
मध्यप्रदेश में तीनों विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रों में बिजली की मांग कृषि कार्य के कारण बढ़ी है। वर्तमान में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मांग 2 हजार 663 मेगावाट, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 3 हजार 408 मेगावाट और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4 हजार 745 मेगावाट दर्ज की गई है।