भोपाल ! बिजली बिल ज्यादा आने का विवाद पल भर में इतना बढ़ गया कि गुस्से में दो लोगो ने बिजली दफ्तर में एक कनिष्ठ अभियंता की हत्या कर दी। मामला बुधवार दोपहर चांदबढ़ बिजली दफ्तर का है। आरोपियों की विवाद के दौरान हाथापाई हुई थी जिसमें अभियंता का सिर दीवार में टकरा गया था। इससे उसे उल्टियां हुईं और मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह के अनुसार मुख्य आरोपी संतोष विश्वकर्मा सागर का रहने वाला है। वह आज दोपहर अपने नाबालिग भतीजे के साथ भाई ओमप्रकाश का बिल ठीक कराने चांदबड़ स्थित बिजली दफ्तर पहुंचा था। किसी बात पर उसकी नगद राशि जमा करने वाले काउंटर पर मौजूद बाबू विनय बलेचा से कहासुनी हो गई। इस पर वह झगड़ा करने लगा। झगड़े का शोर-शराबा सुनकर अपने कक्ष में बैठे कनिष्ठ अभियंता कमलाकर वराठे उम्र 25 बाहर निकले। वे युवकों को समझाते हुए अपने साथ केबिन में ले गए। श्री बराठे ने ओमप्रकाश को समझाने की कोशिश और बताया कि रीडिंग के बाद उसमें कोई गड़बड़ी नहीं कर सकता। बिजली कर्मचारियों के मुताबिक, कुछ देर बातचीत के बाद अचानक संतोष उग्र हो उठा और हाथापाई की जिससे बराठे का सिर दीवार से टकरा गया। इस मारपीट के कारण वराठे को उल्टियां होने लगीं। स्टाफ उन्हें एम्बुलेंस से निकटतम शाकिर अली अस्पताल ले गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हमीदिया रेफर कर दिया, इस दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।
उधर बिजली दफ्तर में मौजूद अन्य उपभोक्ताओं और स्टाफ ने आरोपियों को पकड़ लिया। और सहायक अभियंता अंकुर कांसर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 100 डायल की टीम ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस हादसे के बाद से ही अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही कलेक्टर निशांत वरवड़े सहित सीजीएम (बीआर) अनिल खत्री, डीजीएम एपी सिंह सहित अन्य अधिकारी हमीदिया पहुंचे। बताया गया है कि मृतक जूनियर अभियंता कमलाकर वराठे की अप्रैल 2014 में ही शादी हुई थी और उनकी 6 माह की एक बेटी है। वराठे मुख्यरूप से बैतूल के रहने वाले थे और उन्होंने भोपाल के ही एलएनसीटी कॉलेज से पढ़ाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *