भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को बिल को लेकर हुए मामूली विवाद में मारे गए जूनियर इंजीनियर (जेई) कमलाकर बराठे के परिवार को मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की ओर से पांच लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज सुबह भोपाल स्थित कंपनी मुख्यालय में भोपाल शहर के सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जेई स्वर्गीय बराठे के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कंपनी के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल ने कहा कि कंपनी की ओर से मृतक जेई के परिवार को मिलने वाले सभी विभागीय स्वत्व तत्काल प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता कंपनी की ओर से प्रदान की जाएगी। कंपनी के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के सभी अधिकारियों द्वारा एक दिन का वेतन स्वर्गीय बराठे के परिजनों को देने की घोषणा की गई है।
पोरवाल ने चांदबड़ जोन में पदस्थ जेई श्री बराठे के निधन पर अपने शोक संदेश में कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बराठे ने कंपनी कार्य करते हुए अपनी जान दे दी है।उन्होंने कर्तव्यपरायणता, निष्ठा और ईमानदारी का ऐसा परिचय दिया है जो कंपनी के इतिहास में एक मिसाल के रूप में दर्ज होगा।
भोपाल में कल एक हजार 38 रुपए के बिल के मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में बराठे की मौत हो गई थी। चांदबड़ बिजली केंद्र पर संतोष विश्वकर्मा अपने भतीजे निहाल के साथ बिल लेकर आया था। दोनों बिल काउंटर पर अधिक बिल को लेकर विवाद कर रहे थे। तभी बराठे उन्हें समझाने आए तो दोनों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
मारपीट में बराठे को अंदरूनी चोट आई और वे वहीं गिर गए। कार्यालय स्टाफ उन्हें लेकर पास के अस्पताल पहुंचा, जहां से उन्हें हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया। हमीदिया ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। कार्यालय स्टाफ और वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया था। पुलिस ने दोनाें आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।