चंदन की लडकी चोरी से ले जाते पुलिस ने पकडा

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के परिसर में अच्छी संख्या में चंदन के पेड़ लगे हुए हैं। लंबे समय से अज्ञात लोग रात में पेड़ों की कटाई कर उन्हें चुराकर ले जा रहे हैं। आज बाग सेवनिया पुलिस ने बीयू की सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाईजर पुरूषोत्तम चैरसिया को स्कूटी पर चंदन की लकड़ियों को ले जाते हुए गिरफ्त में लिया है।

बीयू में करोड़ों रुपए के चंदन की पेड़ों की अवैध कटाई कर उन्हें लंबे समय से चोरी किया जा रहा है। बीयू की साधना सिक्यूरिटी एजेंसी का सुपरवाईजन चैरसिया अपनी स्कूटी एमपी 04 एसयू 8659पर बोरी में चंदन की लकड़ियां भरकर बीयू परिसर से बाहर ले जा रहा था, तभी पेट्रोलिंग पुलिस ने उससे पूछा कि ये चंदन कहां ले जा रहे हो। मामला संदिग्ध होने पर बाग सेवनिया पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वह चंदन लेकर किसे बेचने जा रहा था। वह कब से चोरी कर रहा है। उसके साथ चोरी में कौन-कौन शामिल हैं।

चैरसिया वर्तमान में साधना सिक्यूरिटी एजेंसी में कार्यरत है। इसके पहले वह एलाईट प्रिंसिपल सिक्यूरिटी में कार्यरत था। एलाईट प्रिंसिपल को बीयू को बाहर कर साधना सिक्यूरिटी को तैनात किया गया। चैरसिया ने साधना सिस्यूरिटी में शामिलकर चंदन चोरी कार्य दोबारा से शुरू कर दिया।

बीयू अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि चंदन की चोरी सुपरवाईजर चैरसिया नहीं कर सकता है। उसके साथ बीयू परिसर में रहने वाले लोग और कुछ बदमाशों की मिलीभगत हो सकती है। इस संबंध में तीन साल पहले तत्कालीन प्रभारी रजिस्ट्रार एचएस त्रिपाठी ने वन विभाग को कार्रवाई करने के लिए कहा था।

चैरसिया से मिले चंदन की लकड़ियां पुरानी बताई जा रही हैं, जिससे देखकर लग रहा है कि पेड़ को बहुत पहले काटा गया था। बीयू परिसर से तत्काल में कोई चंदन का पेड़ नहीं काटा गया है। ऐसे कायस लगाए जा रहे हैं कि पेड़ की अवैध कटाई करने के बाद उसकी लकड़ियों को बीयू में रखा जाता था, जिसे बाद में बाहर भेजकर रकम वसूली की जाती थी।

बीयू के रजिस्ट्रार अजित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की तरफ से चंदन चोरी करने की सूचना प्राप्त हो चुकी है। पूरी जानकारी आने के बाद आगामी कार्रवाई तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *