ग्वालियर। भिण्ड-लहार मार्ग पर एक बुलेरो गाडी द्वारा बाइक में टक्कर मार दिए जाने पर दो सगे भाईओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बुलेरो गाडी का चालक गाडी लेकर भाग गया।
पुलिस के अनुसार भिण्ड के सरोज नगर वार्ड 26 निवासी मंगल सिंह 33 वर्ष इन्दौर में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर घर भिण्ड आए थे कल रात्रि को बाइक से अपने छोटे भाई वीरेन्द्र के साथ ग्राम विलाव जा रहे थे कि ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंह पुरा के पास रौन की ओर से भिण्ड की ओर आ रही एक बुलेरो गाडी मे ंटक्कर मार दी जिससे दोनों भाईओ की मौके पर ही मौत हो गई। ऊमरी थाना पुलिस ने अज्ञात बुलेरो गाडी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।