ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारपुरा निवासी कैलाश जोशी अपने 22 वर्षीय पुत्र को शराब पिलाकर बेहोश करने के बाद उसकी 20 वर्षीय पत्नी के साथ दुष्कर्म करने वाले ससुर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विमल जैन ने आज यहां बताया कि गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारपुरा निवासी कैलाश जोशी अपने पुत्र को रात में शराब पिलाकर बेहोश कर देता और अपनी पुत्रवधू को पैर दवाने के बहाने अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ कुकर्म करता। नवविवाहिता बहू बदनामी की बजह से किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी। जब ससुर की हरकतें कुछ ज्यादा ही बढ गई तो कल रात्रि को ससुर ने बहू को फिर अपने पैर दबाने के बहाने कमरे में बुलाया और उसके साथ फिर से कुकर्म करने की कोशिश करने लगा। तभी बहू ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया तो घर के सभी लोग जाग गए तो डर से ससुर घर से भाग गया। परिवारीजनों ने डायल 100 पर फोन कर गाडी बुलाई और गोरमी थाने पहुंचकर ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज कराया।
पीडित बहू की रिपोर्ट पर गोरमी थाना पुलिस ने महिला का मेडीकल कराने के बाद ससुर कैलाश जोशी के खिलाफ बलात्कार व छेडछाड का अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के बाद ससुर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।