भोपाल ! प्रेमिका से शादी न कराए जाने से नाराज बेटे ने ही भाजपा नेत्री जमीला बी की हत्या की थी। यह खुलासा क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद मंगलवार को किया है।
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार जमीला बी का बेटा अमन जो घटना के वक्त घर पर ही मौजूद था, वह बार-बार अपने बयान बदल रहा था। इसके चलते उस पर शक बढ़ता गया। अमन ने पहले गोली चलने की आवाज सुनने की बात कही थी, फिर कहा कि करेंट लगने से मां बेसुध हो गई थी। शक के आधार पर पुलिस ने अमन से लगातार पूछताछ की। इसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अमन के अनुसार वह क्षेत्र की एक लडक़ी से प्यार करता था, जिसकी जानकारी मां को भी थी। लेकिन, मां ने उस लडक़ी से मिलने और शादी करने से इंकार कर दिया था। इस बात को लेकर अक्सर मां-बेटे में विवाद होता था। घटना के समय अमन अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था। उसकी मां ने उसे बात करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और अमन ने मां को गोली मार दी। इसके बाद उसने पुलिस के सामने झूठी कहानी बनाई।
उल्लेखनीय है कि गौतम नगर के इंद्रा सहायता नगर में बीजेपी की बस स्टैंड मंडल मंत्री जमीला बी उम्र 48 वर्ष की 30 नवंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय उनका बेटा अमन घर में सो रहा था। अमन ने पुलिस को बताया था कि, वह घर में सो रहा था उसी वक्त गोली की आवाज से मेरी नींद खुली। बाहर गया तो देखा कि मां जमीन पर बेसुध पड़ी थीं। वह उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमन जमीला बी का इकलौता बेटा था, जिसे लेकर मां ने कई सपने सजाए थे। जमीला ने बेटे की शादी सीहोर में तय कर दी थी, जबकि अमन किसी और लडक़ी के प्यार में पागल था। अमन ने मां को समझाया था कि वह सगाई तोड़ दे, लेकिन वह नहीं मानी। इससे नाराज अमन ने मां को मौत के घाट उतारने की योजना कर ली थी। 30 नवंबर को घटना के वक्त अमन के पिता रहमान मीसाबंदी रहे हैं, वह पेंशन निकालने बैंक गए थे, उसी वक्त उसने वारदात को अंजाम दिया।
बताया गया है कि अमन ने जिस कट्टे से वारदात को अंजाम दिया, वह उसने आठ महीने पहले खरीदा था। यह कट्टा उसने किससे खरीदा था, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति से आरोपी अमन ने कट्टा खरीदा था, उसे भी पुलिस आरोपी बनाएगी। लिहाजा पुलिस अमन के बयान दर्ज करने की .कार्रवाई कर रही है।