रायपुर । राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर के खुड़मुड़ा (जिला दुर्ग) में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के सनसनीखेज मामले से परदा उठ गया है। इस चर्चित वारदात की गुत्थी सुलझाने में उलझी दुर्ग जिला पुलिस को आखिरकार बड़ी कामयाबी मिल गई है। वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जघन्य हत्याकांड  का पर्दाफाश भिलाई पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक जमीन के लालच में छोटे बेटे ने अपनी माँ के साथ ही पिता और भाई-भाभी की हत्या कर दी थी।

  हत्या काण्ड के खुलासे के बारे में दुर्ग आईजी विवेकानन्द सिन्हा और एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने जानकारी दी है।  करीब तीन माह पहले घटित इस वारदात की हर पहलू से तफ्तीश करने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले इस वारदात को जमीन माफिया और ठेकदारों से जोड़ कर देखा जा रह था। इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था। विधानसभा मे सवाल  उठाए गये। पुलिस हत्या काण्ड की बारीकी से पड़ताल कर रही थी। कई एंगिल से जांच और संदेहियों से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था। तीन माह की मेहनत के बाद पुलिस ने इस मामले की पहेली सुलझा ली है। सामूहिक हत्याकांड को घर के छोटे बेटे ने अंजाम दिया। पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर यह वारदात की गई। बेटे ने चार एकड़ जमीन का सौदा किया था। परिवार वाले विरोध कर रहे थे। जमीन के लालच में बेटे ने  साढ़ू के साथ मिलकर  माँ- पिता और भाई-भाभी को दो अन्य लोगों के साथ मिल कर मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *