नई दिल्ली ! बैंक की कतार में दो दिन गुजारने के बाद हार्ट अटैक से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान रहमान (48) के रूप में की गई है, जो कम्पयूटर डिजाइनिंग का काम करते थे। मामला मध्य दिल्ली के हौज काजी पुलिस थाने के अंर्तगत आता है, हालांकि परिजनों ने इसे एक दुखद घटना मानकर पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी है। मृतक के भाई सिराज ने बताया कि रहमान रात तीन बजे से ही बैंक की लाईन में जाकर खड़े हो गए थे, जिसके बाद दोपहर को करीब 12 बजे फोन करके तबियत खराब होने की बात कही। आनन-फानन में परिजन बैंक पहुंच रहमान को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने ईलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सिराज अहमद ने बताया कि रहमान अपनी पत्नी, तीन बेटियां व एक बेटे के साथ हौज काजी स्थित लाल कुंआ इलाके में रहते थे और पिछले दो दिनों से बैंक में लाईन लगा रहे थे। मंगलवार को रहमान बैंक ऑफ इंडिया की हमदर्द दवाखाना शाखा में नगदी बदलने के लिए पूरा दिन लाईन में गुजारे चुके थे, लेकिन उनका नम्बर आने तक बैंक में नगदी खत्म हो गई थी। इसके बाद रहमान रात में तीन बजे से ही जाकर दोबारा बैंक की लाईन लगाई। सिराज की मानें तो दोपहर को रहमान ने फोन करके तबियत खराब होने की बात बताई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *